पुल से नहर में गिरकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
पुल से नहर में गिरकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम पुल पर बैठे युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां पर वह गिरा वहां बमुश्किल घुटने भर ही पानी था। इसके बावजूद उसमें डूबने से उसकी जान चली गई। रामपुर दुल्लह गांव निवासी तारक नाथ (32) पुत्र वासुदेव गौड़ मजदूरी का कार्य करता था…