बिजली के खम्‍भे से टकराई स्कूटी, एक की मौत, दो घायल

बिजली के खम्‍भे से टकराई स्कूटी, एक की मौत, दो घायल









सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के बांसी-खलीलाबाद मार्ग पर दलदला पुल के पास शुक्रवार को बिजली के पोल से स्कूटी टकराने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उस पर सवार दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सीएचसी खेसरहा में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


इटवा थाना क्षेत्र के भिलौरी गांव निवासी मोहम्मद अहमद (25) पुत्र मोहम्मद यूसुफ अपने मित्रों अगया गांव निवासी राशिद (19) पुत्र शरीफुल्लाह व ओबैदुल्लाह (20) पुत्र अब्दुल्लाह के साथ शुक्रवार की सुबह छह बजे स्कूटी से आजमगढ़ अपने किसी मित्र के यहां जा रहे थे। अभी वह खेसरहा क्षेत्र के दलदला पुल के पास मोड़ पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार के कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी बिजली के पोल से टकरा गई। 


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट लगाने के बावजूद चालक का सिर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे अन्य दोनों को भी चोटें आई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही खेसरहा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी खेसरहा भेजा। थानाध्यक्ष खेसरहा प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी होने के बाद घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।