कोरोना का डर: इटली के तीन नागरिकों को सोनौली सीमा से लौटाया

कोरोना का डर: इटली के तीन नागरिकों को सोनौली सीमा से लौटाया









कोरोना को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच शुक्रवार को महराजगंज के सोनौली सीमा से इटली के तीन नागरिकों को भारत में प्रवेश नहीं मिला। इन तीनों को नेपाल के इमीग्रेशन ने ही रोक दिया था। काफी प्रयास के बाद भी जब बात नहीं बनी तो तीनों फिर नेपाल लौट गए।


बताया जा रहा है कि इटली के ये तीनों नागरिक एक महीने पहले टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आए थे। नेपाल में घूमने के बाद ये टूरिस्ट वीजा पर ही भारत आने के लिए सीमा पर पहुंचे। लेकिन इन तीनों को नेपाल इमीग्रेशन ने ही रोक दिया। नेपाली इमीग्रेशन के मना करने के बाद ये तीनों एसएसबी जवानों से भारत में प्रवेश देने के लिए आग्रह करने लगे। काफी देर तक मिन्नतें की, लेकिन एसएसबी जवानों ने साफ मना कर दिया। इसके बाद ये तीनों वापस हो लिए।


इस संबंध में बेलहिया नेपाल इमीग्रेशन के इंचार्ज गिरिराज ने बताया कि इन लोगों को नहीं पता था कि भारत ने इनके देश के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। जब समझाया गया कि नेपाल डिपार्चर वीजा दे भी देगा तो भी भारत अरावइल वीजा नहीं देगा, तब जाकर वे काठमांडू लौटे।