पुल से नहर में गिरकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

पुल से नहर में गिरकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम 









पुल पर बैठे युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां पर वह गिरा वहां बमुश्किल घुटने भर ही पानी था। इसके बावजूद उसमें डूबने से उसकी जान चली गई।  


रामपुर दुल्लह गांव निवासी तारक नाथ (32) पुत्र वासुदेव गौड़ मजदूरी का कार्य करता था। गुरुवार को वह घर से काम पर निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह महवा गांव स्थित सेमर बाबा स्थान के पास नहर में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह को दी। घटनास्थल पर पहुंचे थानेदार ने शव को बाहर निकलवाया।


ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि युवक बहुत अधिक नशा करता था। जहां से शव बरामद हुआ है, वहां महज घुटने भर ही पानी था। सूचना पर मृतक के परिजन महवा पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मौत की जानकारी मिलते ही मां कांति देवी, पत्नी नीतू देवी और बेटे पीयुष, आयुष दहाड़े मार कर रोने लगे। थानेदार ने कहा कि   नशे में धुत होकर युवक पुल पर बैठा था। अनियंत्रित होकर नहर में गिर कर डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।